राजकीय सम्मान के साथ ताजगंज मोक्षधाम में हुआ अंतिम संस्कार
आगरा। लोकतंत्र रक्षक सेनानी दिनेश सचदेवा (72) का रविवार तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें एक सप्ताह पहले ब्रेन हैमरेज हुए था।
उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान कावेरी कुंज, कमला नगर लाया गया। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए दिनभर तांता लगा रहा। शाम 4:30 बजे तहसीलदार सदर अभिचल प्रताप सिंह और पुलिस की गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को ताजगंज स्थित मोक्षधाम लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपने पीछे उन्होंने पंकज-कृति सचदेवा (पुत्र-पुत्रवधु), युक्ति-अमन वाही (बेटी-दामाद), भाई जयप्रकाश सहित भरा पूरा परिवार छोड़ा है।
श्रद्धांजलि देने वालों में सतीश अरोड़ा, श्याम भोजवानी, भारतभूषण गप्पी, शोकी कपूर, राम टंडन, प्रदीप पूरी, चंद्र प्रकाश सोनी, मंजीत सिंह, नीरज द्विवेदी, संजय अरोड़ा, टीएन अग्रवाल, जय पुरषनानी अरुन कुमार छोटू भाई रोहित कत्याल, अर्जुन अरोड़ा, अजय थापर, पूर्व मेयर इंद्रजीत सिंह, पूर्व पार्षद शिरोमणि सिंह गुरमीत कालरा आदि शामिल हैं।