संवाद। नूरूल इस्लाम
मनचलों पर भारी, जागरूक सशक्त नारी
कासगंज।ऑपरेशन जागृति 2.O के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया जा रहा है जागरूक। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति 2.0 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र में मिशन जागृति टीमों द्वारा झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली परेशानी के बारे में भी विस्तार से समझाया गया तथा विशेषकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया है। साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों आदि के बारे में जानकारी दी जरही है ।
सहावर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया ऑपरेशन जागृति मिशन के तहत दो महिलाएं एवं एक युवती ने अपने बयान में कहा कि लोग बिना बजे छेड़छाड़ का आरोप लगाने का फर्जी मुकदमा लिखाने के लिए दबाव बना रहे थे जिसमें एक महिला ने बताया कि मेरे घरवाले इस पर राजी हुए थे मगर मैं जागृति मिशन प्रोग्राम से प्रभावित होकर मुकदमा लिखवाने के लिए मना कर दिया और अपने परिवारजन को भी समझाया एक युवती ने बताया कि मेरे पिताजी की दुकान पर एक ग्राहक मोहल्ले का लड़का मिठाई ले जाता था और काफी पैसे उधार कर दिए जब पैसे मांगे जाते थे तो वह झगड़ा करने को तैयार हो जाता था इस बात को लेकर कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि आप इस लड़के के खिलाफ रिपोर्ट करादें कि इसने मेरे साथ छेड़छाड़ की है तो आपके पैसे मिल जाएंगे इस पर मैंने मना कर दिया और एक फर्जी मुकदमा लिखने से रोका मैं जागृति मिशन के प्रोग्राम से प्रभावित हूं और मैंने इसमें सहभागिता भी की है।इस तरह थाना सहावर में तीन फर्जी मुकदमे लिखने से रुके।