उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डीएम नागेंद्र प्रताप नें बच्चों को दिया मंत्र : पढ़ोगे लिखोगे बनोगे महान


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। जिलाधिकारी “नगेंद्र प्रताप ने स्कूल चलो अभियान” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।”इस दौरान बच्चों को समझाया की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे महान”। इस दौरान संचारी रोगो से बचाव की भी सार्थक प्रेणना दी।डीएम नगेन्द्र सिंह नें सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बडोंखरमें पाठशाला पहुंचकर शिक्षा के लिये यह अलख जगाई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का रोली-टीका एवं माला पहनाकर स्वागत किया। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों बांटी।


जिलाधिकारी नगेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संचारी रोगो के संबंध में बताया। एवं बचाव के उपायों के साथ इस संबंध में शपथ भी दिलाई। उन्होंने बच्चों को निर्धारित ड्रेस में नियमित विद्यालय आने के लिये भी प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, ग्राम प्रधान डिंगवाही तथा गांव के ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।