शिक्षा / सरकारी नौकरी

उर्दू की निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ

आगरा। उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी ने शहर की उर्दू अदब की मकबूल तंजीम बज्म ए मैकश को आगरा में फ्री उर्दू कोचिंग स्कूल का केंद्र बनाया है। उर्दू कोचिंग स्कूल की कक्षाएं उमरी पब्लिक स्कूल, बेर का नगला, जगदीशपुरा आगरा में संचालित होंगी। जिसमें उर्दू भाषा की निशुल्क शिक्षा दी जायगा।

बज्म ए मैकश से सैय्यद फैज अली शाह ने कहा कि कोचिंग में सिर्फ 50 लोगो का दाखिला लिया जाएगा। जिनकी उम्र 14 साल ऊपर होगी। ये उर्दू कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है।  स्कूल प्रबन्धक अजहर उमरी ने बताया स्कूल के दाखिला फार्म की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। अधिक जानकारी के स्कूल समय या  9368313783 पर सम्पर्क किया जा सकता है।