पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनी मुस्लिम समाज की समस्याएं, जल्द हल करने की यकीन दिलाई

कहां किसी के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। सबको मिलेगा इंसाफ। पंजाब को रंगला पंजाब बनाएंगे

जालंधर (मजहर): अपनी मांगों को लेकर बीते कई दिनों से पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों को माइनॉरिटी कमीशन पंजाब के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मन से मीटिंग करवाई।
वहीं मुस्लिम समाज की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट नईम खान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान मेमोरेंडम देकर उनके सामने 6 मुद्दे रखे जिसमें खांबड़ा कब्रिस्तान की बेअदबी, प्रतापपुर में 10 एकड़ जमीन पर स्कूल प्रोजेक्ट मैं शरारती तत्व द्वारा रुकावट डालने, बीएमसी चौक स्थित वक्फ बोर्ड की बेष कीमती जमीन पर नाजायज कब्जा करने, गढ़ा मैं कब्रिस्तान, ईदगाह की हिफाजत करना शामिल हैं।
वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुस्लिम समाज की समस्याओं को गौर से सुना और उन्हें यकीन दिलाया की जल्दी ही उनकी समस्याओं को पल के आधार पर हाल करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की पंजाब में किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नहीं की जाएगी। पंजाब रंगला पंजाब है इसे और रंगला बनाएंगे। उन्होंने मुस्लिम समाज को यकीन दिलाया की पुलिस द्वारा किसी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी वह इस बारे डीजीपी गौरव यादव से बात करेंगे।
माइनॉरिटी कमिशन चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी ने कहा की बात सीएम साहब तक पहुंच गई है जल्दी ही उनकी समस्याएं हल की जाएंगी।
इस अवसर पर एम एल ए मलेरकोटला जमील उर रहमान, पंजाबी वर्क का बोर्ड के सीईओ डा. मोहम्मद असलम, मुस्लिम संगठन पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान, ईदगाह मस्जिद के अध्यक्ष सैयद अली, सिकंदर शेख,हाजी असरार, हाजी मुबीन, वक्फ बोर्ड के स्टेट अफसर शकील अहमद व अन्य मौजूद थे।