अन्यउत्तर प्रदेश

डीएम नगेन्द्र प्रताप से लगाई गुहार:धान की रोपाई का समय आते ही बिजली लो वोल्टेज


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। किसान और किसानी बिजली के लो वोल्टेज से परेशान हैं। इस संबंध में डीएम नगेन्द्र प्रताप सिंह को पीसीपटेल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। बबेरू तहसील के किसानों नें ज्ञापन में कहा है की किसानों के कृषि धान रोपाई का समय चल रहा है,वही बिजली घर मुरवल में विगत 3 वर्षो से पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर की क्षमता बृद्धि नही कराई गई। जबकि सैकड़ो की संख्या में पीटीडब्लू कनेक्शन कर दिए हैं। इससे लो वोल्टेज एवं अघोषित कटौती भारी मात्रा में की जा रही है। वहीं पल्हरी फीडर अधिक बड़ा क्षेत्र होने से एक लाइनमैन समय से फॉल्ट नही बना पाते हैं।

किसानों को बहुत दिक्कत है।इसी तरह बबेरू पावर हाउस के बिसंडा एवं फुफुंदी फीडर के तार जर्जर व खंभों की अधिक दूरी होने से फॉल्ट के नाम पर अधिकांश फीडर की आपूर्ति बंद रहती है। लगभग 6 माह से बिसंडा फीडर तथा फुफुंदी फीडर अक्सर खराब रहता है। अन्य फीडरो से काट जोड़ कर नाम मात्र आपूर्ति लो वोल्टेज में दी जा रही है। ज्ञापन में किसानों नें गुजारिश की है की बिजली आपूर्ति व्यवस्था जल्द ठीक कराया जाये अन्यथा खेती किसानी पानी के अभाव में चौपट हो जायेगी।