उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत मौलाना आजाद में बालक बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया

संवाद।शोएब कादरी

एटा जनपद के कस्बा मारहरा के मौलाना आजाद प्राथमिक विद्यालय ऑपरेशन जनजागृति के अंतर्गत कोतवाली मारहरा से प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने विद्यालय में सभी छात्रों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया और यह भी बताया कि 112 नंबर का प्रयोग कहां-कहां किया जाता है। प्रेरणा चौधरी ने चाइल्डलाइन बूमन लाइन का भी बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, एस आई शिव कुमार जादौन,प्रदीप राणा हेड कांस्टेबल,विक्रांत तेवतिया, विक्रांत चौधरी ,हरिओम चौधरी, नूरजहां शिक्षामित्र, समीना शिक्षामित्र,कामरान उल हसन, आंगनबाड़ी नीलोफर आदि मौजूद रहे।