उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाया जा रहा है वन महोत्सव सप्ताह

महापौर  हेमलता दिवाकर कुशवाह ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित।

आगरा। शहर रेंज के अन्तर्गत नीलम पेट्रॉप पम्प, लखनपुर के सामने मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह एवं अपने परिवारीजन तथा श्री आदर्श कुमार, आई0एफ0एस0, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा एवं श्रीमती दिशा सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, शहर व वनकर्मी तथा स्थानीय लोगों द्वारा पौधारोपण थीम “एक पेड़ माँ के नाम“ एवं पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह को मनाया गया। पौधारोपण के अन्तर्गत पीपल, जामुन, बेलपत्र, शहतूत, एवं सहजन के पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम के दौरान श्री आदर्श कुमार, आई0एफ0एस0, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जीवन शैली सम्बन्धी उद्गार व्यक्त किए गए।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार ने यह भी अवगत कराया है कि आज आगरा वन प्रभाग की बाह रेंज के अन्तर्गत यमुना पौधशाला में मुख्य अतिथि फरेरा ग्राम प्रधान श्री रामबीर जी एवं श्री अभिनय राज, प्रशिक्षु आई0एफ0एस0 तथा श्री अमित कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बाह एवं वनकर्मी तथा स्थानीय जनता द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। पौधारोपण के अन्तर्गत जामुन, बकायन के पौधे रोपित किये गये। फरेरा ग्राम प्रधान  रामबीर  द्वारा स्थानीय जनता से आगे बढ़कर पौधारोपण करने की अपील की गई तथा एत्मादपुर रेंज के अन्तर्गत छलेसर ग्राम पंचायत में स्थित भोले बाबा मन्दिर परिसर में मुख्य अतिथि बीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक बी.एस. सिकरवार एवं मन्दिर कमेटी के सदस्य तथा महेन्द्र सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वनकर्मी तथा स्थानीय जनता द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। पौधारोपण के अन्तर्गत हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) के पौधे रोपित किये गये। पौधारोपण को सुरक्षित करने हेतु मौके पर ही ट्री गार्ड लगाया गया। उक्त के अतिरिक्त पिनाहट एवं किरावली रेंज के अन्तर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण तथा उनकी सुरक्षा हेतु जनता को जागरूक किया गया एवं पौधे वितरित किये गये।


जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।