संवाद। तौफीक फारूकी
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक बरसात से तर-बतर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है. यूपी में आज भी कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं आज शुक्रवार और शनिवार को दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं. यूपी में आज भी अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ समेत आगरा, गोरखपुर, अयोध्या और तमाम जनपदों में सुबह से घने बादल छाए हैं.
यूपी के 60 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इस बार मई-जून के महीने में जैसी भीषण गर्मी देखने को मिली, इस बार उसकी कमी मानसून पूरी कर देगा. यूपी में आज मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कांशीरामनगर, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, चंडीगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र में कई जगहों पर बारिश अलर्ट जारी किया गया है.
इनके अलावा प्रदेश के करीब 60 जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बुलंदशहर, मैनपुरी, बदायूं, संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादनगर, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज औरैया, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर, गोंडा समेत तमाम जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई हैं. मौसम विभाग के मुातबिक अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. यूपी में अधिकतम तापमान 38.2 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है.