अपराधउत्तर प्रदेश

युवती के बैंक खाते से साईबर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ाये,थाने में रिपोर्ट दर्ज


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। साईबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। जागरूकता के अभाव में लोग इसके शिकार हो रहें हैं।ऐसी ही घटना जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव में घटी। यहां एक युवती ठगी का शिकार हो गई। युवती के बैंक खातों से शातिरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए गये हैं। प्रीति सिंह पुत्री मनोज कुमार सिंह निवासी जौहरपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका खाता एक्सिस बैंक में है। एक अज्ञात काल आयी जिसमें कहा गया कि एलआईसी के एक लाख दस हजार रुपये मिलने वाले हैं।


जिसके लिए बीस हजार रुपये हमारे खाते में ट्रांसफर कर दो। इस तरह फर्जी तरीके से मेरे अंकाउट से सात बार में एक लाख बावन हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए तथा 57 हजार रुपया सीएससी केंद्र मानसी तिंदवारी से भेजा गया है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी राधा कृष्ण तिवारी ने कहा कि साइबर एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मोबाइल पर फोन करने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न दें।