अपराधउत्तर प्रदेश

बिजली चोरों के उड़े होश : विद्युत एवं विजिलेंस टीम नें डाला छापा


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बिजली चोरी रोकनें के लिये विभाग एवं विजिलेंस टीम नें कमर कस ली है। संयुक्त अभियान की खासियत यह है की यह कर्मठता एवं ईमानदारी से चलाया जा रहा है। बड़े अफसरों के साथ ही विजिलेंस टीम के अवर अभियंता कांता प्रसाद की कुशल कार्य प्रणाली विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के होश फाख्ता किये है।इसी क्रम में पीली कोठी उप खंड क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने एवं घरों के अंदर लगे मीटरों को बाहर परिसर में लगाने के लिये शहर के मोहल्ला खाईपार एवं गुलाब बाग में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस कार्यवाई से मोहल्ले में अफरा -तफरी का सा माहौल हो गया। इस दौरान 18 घरों में अंदर लगे बिजली मीटरों को बाहर लगवाया गया। साथ ही छह उपभोक्ताओं के यहां नये मीटर भी लगवाये गये।


इस अभियान में उप खंड अधिकारी चंदन यादव,अवर अभियंता पीली कोठी सबिन्द पटेल,लाईन स्टाफ के अलावा विजिलेंस टीम के अवर अभियंता कांता प्रसाद,प्रभारी प्रवर्तन दल विजय कुमार,हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,राकेश कुमार एवं विद्युत परीक्षण टीम शामिल रही। अभियान की निरन्तरता जारी रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की भी अपील की गई है।