बरेली।जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) के दिशानिर्देश पर मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल, ज़िला करागार मे जेल अधीक्षक से मिला | लम्बी बातचीत के बाद जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह उन लोगों के नाम की लिस्ट है जो बंदी अपनी सज़ा पूरी कर चुके हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोर्ट द्वारा डाली गई जुर्माने की धनराशि जमा नहीं कर पाते हैं, अगर आप का संगठन इस धनराशि को जमा कर देता है तो इन लोगों का कागजी कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया जाएगा | इसी बात को लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया)ने कहा जेल अधीक्षक दुआरा दी गई लिस्ट के अनुसार लोगों का जुर्माना हमारी तरफ से अदा किया जाएगा जेल अधीक्षक द्वारा दी गई लिस्ट के अनुसार कैदियों के जुर्माने की धनराशि जमा की गई
इसी सम्बन्ध मे जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान ने बताया जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव व आला हज़रत ताजुशारिया सोसाइटी के संस्थापक फरमान हसन खान (फरमान मियां)की तरफ से गरीब लोगों के बड़ी मात्रा में मुफ्त ऑपरेशन से लेकर नीट व यूपीएससी,कंप्यूटर कोर्सेज,की फ्री कोचिंग क्लासेस चलती है
इस तरह के सामाजिक कार्य बिना किसी भेदभाव के किये जाते रहते है
जेल अधीक्षक से मिलने वालों मे मुख्य लोग मोइन खान रिटायर्ड जेलर सैयद रफत अली, एडवोकेट अकबर हुसैन, एडवोकेट मोहम्मद आज़म शहीबुद्दीन रज़वी, जुबेर नबी हसीन मिया असलम खान गुलाम हुसैन आदि लोग मौजूद रहे |