चालक और दो घोड़ों की मौत, एक की हालत गंभीर
संवाद।तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद, कमालगंज थाना क्षेत्र में बारात चढ़ाने के लिए बग्गी से जा रहे सगे भाई घोड़ों समेत एचटी लाइन की चपेट में आ गए। जिसमें एक भाई और घोड़ों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सियापुर का रहने वाला सतेंद्र पुत्र अशोक कुमार शादी विवाह में बग्गी से बारात चढ़ाने का काम करता था। मंगलवार को वह थाना क्षेत्र के गांव मधवापुर में अपने सगे भाई मिलन तथा तीन अन्य को लेकर बारात चढ़ाने जा रहा था।
किसी तरह बग्गी वहां से निकली एचटी लाइन के तार से छू गई। जिससे बग्गी खींच रहे दो घोड़ों व सतेंद्र चपेट में आ गए। आनन-फानन में सभी को कमालगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर विकास पटेल ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसे उसके भाई मिलन को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।