संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान औपचारिकता बन कर रहा गया है। इसी लिये नियंत्रण की जगह और परवान चढ़ रहा है। रोग पर नियंत्रण के लिये लगी टीम महज खाना पूरी जैसे कहीं चूना डाल देना तो कहीं नालियों में लार्वा नष्ट कर देनें के लिये अपर्याप्त मात्रा में दवा छिड़काव यही अभियान की कार्यशैली बन गया है।इसी क्रम में शहरी क्षेत्र निम्नीपार, फूटा कुऑ महल्ले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद एवं अन्य विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों हेतु खानापूरी की गई।
सीएमओ आफिस से सूचना विभाग में उपलब्धताओं की बढ़ा -चढ़ा कर विज्ञप्ति मीडिया वालों के लिये भेज दी गई। जबकि इन्होंने जो फोटो भेजी है वह अपने आप में स्वयं कार्यक्रम की पोल खोल रहीं है। जो महज चूना पड़ा होना समझ में आता है। जागरूकता विज्ञप्ति में ही लिखी है ,हकीकत सिर्फ हवा हवाई जैसी ही है!
आश्चर्य यह है की मलेरिया अधिकारी पूजा अहीरवालर,डीपीसिंह डिवीजनल अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर, अतुल कुमार बायोलॉजिस्ट,परीक्षित द्विवेदी एवं भानू प्रताप सिहं मलेरिया निरीक्षक द्वारा निरीक्षण कर सब कुछ ओके बता दिया गया।