उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महंगाई की मार : 80 रुपये किलो टमाटर, आलू-प्याज भी महंगा


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बारिश के चलते सब्जियों में पिछले 10 दिनों में 10-20 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैंं। आलू-प्याज भी महंगा बिक रहा है। ऐसे में लोगों की रसोई का खर्च बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ाने लगा है।
मानसून आने से कछवारा की खेती करने वाले किसानों को बड़ा झटका लगा है। खेतों में जलभराव होने से जहां सब्जी की फसलें नष्ट हो गई है। वहीं नदी में पानी बढ़ने से सब्जी उगा रहे किसानों की फसल डूबने लगी है। इसके चलते सब्जी के दामों में उछाल देखा जा रहा है।


टमाटर जहां 10 दिन पूर्व 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था। जो बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्रतिकिलो 30 रुपये तक दाम बढ़ने से लोगों ने सब्जी में टमाटर डालने की मात्रा भी कम कर दी है।
वहीं आलू जो पिछले हफ्ते 20-30 रुपये किलो था वह अब बढ़कर 30-40 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा। प्याज भी 30 से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि हरी सब्जी लौकी, कद्दू, तरोई के दामों में 10 रुपये की गिरावट आई है। उधर, लहसुन 180 से 200 और हरा धनिया 90 से बढ़कर 100 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं।फुटकर सब्जी विक्रेता रामलाल ने बताया कि टमाटर पिछले हफ्ते 40-50 रुपये प्रति किलो बेचा था। अब बारिश के चलते थोक के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। अब फुटकर में दाम 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है।


आलू-प्याज के दाम बढ़े
सब्जी विक्रेता यूसुफ ने बताया कि 10 दिन पूर्व आलू 20-25 रुपये प्रति किलो था। जो बढ़कर 30 से 35 रुपये प्रति किलो हो गया है। प्याज 30 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।