संवाद/ विनोद मिश्रा
बाँदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप नें वृक्षारोपण अभियान की सघन समीक्षा की। हिदायत दिया की लापरवाही कदापि न हो। वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के गंभीर उपाय होने चाहिये।समीक्षा के दौरान डीएम नागेंद्र प्रताप इस बात पर चकित से थे की हर साल लाखों में वृक्षारोपण होता है तो आखिर धरातल पर दिखाई क्यों नहीं देता?
खैर ,बैठक में डीएम ने वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी लेते हुये खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत हो। इसके लिये पौधे और गड्डे मानक के अनुसार हों। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए पूर्ण करायें, किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
डीएम नें जिला वनाधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण हेतु नर्सरी में वृक्षों की उपलब्धता लक्ष्य के अनुरूप तैयार रखी जाए। विभागों द्वारा पौध उठान किये जाने के लिए तिथिवार कार्ययोजना बनाने को कहा। एक कन्ट्रोल रूम संचालित रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की 20 जुलाई को बृहद वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारी समय से पूरी कर लें।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु एक मार्ग एक प्रजाति के वृक्षों को रोपित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सप्रेस वे के दोनो ओर तथा अन्य सड़क किनारे रोेड पर वृक्षारोपण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने को कहा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला आदि उपस्थित रहे।