आगरा। मोहर्रम,कावड़ यात्रा,सावन पर शांति एवं कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आज थाना लाजगंज की चौकी नीति बाग पर पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न धर्म एवं वर्गों के संभ्रांत नागरिकों के साथ चर्चा की गई। चौकी इंचार्ज विवेक वलियान की अध्यक्षता में चौकी सभागार में मोहर्रम को सांप्रदायिक सौहार्द और रीति रिवाज भाई चारे के साथ आपसी भाईचारे एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है सभी धर्म के सभ्रान्त लोग एक दूसरे के तीज त्यौहार पर शांति का संदेश देते हैं अगर किसी को कोई समस्या या शिकायत है उसको प्रशासन से अवगत कराये ताकि समय रहते उसका निदान क्या जा सके अलम और ताजिया परंपरागत मार्गो से ही निकले कोई अनावश्यक रूप से नई परंपरा ना डालें। तजिये की ऊंचाई मानक के अनुरूपी हो। उपद्रवी किसी धर्म का होगा बक्शा नही जायेगा पुलिस आपकी सेवा मे तत्पर तैयार है। छोटी-मोटी समस्याएं चाहे निगम संबंधित हो या बिजली संबंधित या सड़क संबंधित वह समय से अवगत करा दी जाए ताकि उनका निस्तारण समय रहते निकाला जा सके शासन की मंशा शांतिपूर्वक निर्विघ्न रूप ढंग से सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में सभी पर्वों को मानना है उन्होंने बताया कि अलम की ऊंचाई पर का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो संबंधित अधिकारी और टीम मौजूद रहेगी पर्याप्त मात्रा में फोर्स रहेगा।
पार्षद पति मान सिंह राठौर ,पूर्व पार्षद राकेश राठौर ने बताया कि सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं जिसे समय से पहले पूर्ण करा दिये जायेगे।
मीटिग मे एस,आई,सुमित मलिक,एस,आई,सुधासु मिश्रा,एस,आई,राजेश कुमार,का०राजकुमार,आशीष,परीक्षित,शुभम आदि चौकी हमराह मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में हसमत इलाही,चंदन कुशवाह,लियाकत,दिलीप सेठिया,नीरज राठौर,फरहत हुसैन,मौ,अविद,अकील अहमह इमाम नीतिवाग मस्जिद,गुडडू मेव आदि क्षेत्रीय जनता तजियेदार,मौजूद उपस्थित रहे।