उत्तर प्रदेशराजनीति

लीपा पोती की कोशिश है एसआईटी रिपोर्ट-अजय राय

ajay roy

संवाद – अज़हर उमरी

बडे़ अधिकारियों और मुख्य आरोपियों को बचा रही भाजपा सरकार- अजय राय

लखनऊ ।हाथरस में हुई ह्रदय विदारक घटना के बाद गठित एसआईटी ने आज अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है, जिसके आधार पर 6 छोटे अधिकारियों को निलंबित कर योगी सरकार ने अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि इतना दर्दनाक हादसे के बाद भी सरकार का ये रवैया निहायत शर्मनाक है। पूरी एसआईटी रिपोर्ट एक धोखा है। बड़े अधिकारियों और मुख्य आरोपियों को बचाने का दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास है।

राय ने कहा कि योगी सरकार एक बार फिर दिखावे की कार्यवाही का जनता को अंधेरे में रखने का प्रयास कर रही है। 80000 लोगों की अनुमति पर 2.5 लाख से ऊपर लोग कार्यक्रम में मौजूद थे और जिले के आला अधिकारियों को खबर तक नहीं थी। प्रशासन के लोगों ने अनुमति देने से पहले एक बार मानकों की जांच की भी जरूरत नहीं समझी गई थी।

राय ने कहा कि प्रदेश में अब अधिकारियों का राज चल रहा है। मुख्यमंत्री बेबस होकर अपनी अधिकारियों का मनमानापन देख रहे हैं।

राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को निष्पक्ष जांच कराकर कठोरतम कार्यवाही कर एक नजीर स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने सड़़क पर उतरकर संघर्ष करेगी।