उत्तर प्रदेशजीवन शैली

किसानों का आया गुस्सा:बिजली घर का किया घेराव दिया धरना

संवाद/ विनोद मिश्रा

बांदा। बिजली न मिलने से किसानों को आखिर गुस्सा आ ही गया। विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी की। धरना दिया। मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार नें ज्ञापन लिया। मामला तहसील बबेरू के बिजली उप केंद्र का है। यहां से मुरवल, बबेरू,बिसंडा, पखरौली आदि गांवों को बिजली मिलती है। यहां के किसान किसानी के लिये बिजली न मिलने से आक्रोशित हो गये। सैकड़ों की संख्या में बिजली घर बबेरू पहुंच घेराव किया।


किसानों का कहना था की धान रोपाई का कार्य चल रहा है किसान बूंद बूंद पानी को परेशान है।किसान नेता पीसी पटेल नें बताया की समस्या के निराकरण के लिये विभागीय उच्च अधिकारीयों एवं तहसील दिवस थाना दिवस में ज्ञापन दिया। जनप्रतिनिधियो को पत्र लिखा। निदान नहीं मिला। मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ा। सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर आयें और ज्ञापन लिया। किसानों नें एक हफ्ते में निदान न होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है।