लखनऊ । 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा 1388 पदों के लिए जे0ई0 परीक्षा सम्पन्न कराई गई थी, जिसका आज 6 वर्ष बाद भी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ परीक्षा लीक कराकर युवाओं से भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर रही बल्कि सम्पन्न हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित न करके भी कर रही है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि में युवाओं के प्रति इतनी संवेदनहीन सरकार पहले कभी नहीं रही। न तो परिणाम घोषित किया जाता है और हक मांगने पर उन्हें लाठियों से पीटा जाता है। पिछले 6 वर्षों से सरकार के चक्कर के लगाते-लगाते भी जब परिणाम नहीं आया तो आज नाराज अभ्यर्थियों ने पिक अप भवन के समक्ष धरना दिया। मगर इस निरंकुश सरकार की मंशा बड़ी साफ है, न हक देंगे और मांगोंगे तो पुलिस से पिटवायेंगे।
राय ने कहा कि युवा हमारे भविष्य और उनके साथ यह दुर्यव्हार नहीं चलेगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि परिणाम जल्द-जल्द से घोषित किया जाएगा अन्यथा की दशा में कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।