उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

आगरा कॉलेज में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु योग्यता सूची घोषित

15 जुलाई से काउंसलिंग प्रारम्भ 

डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध आगरा कॉलेज, आगरा ने सत्र 2024-25 हेतु स्नातक प्रथम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु योग्यता सूची जारी कर दी है, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु 15 जुलाई से महाविद्यालय परिसर में बुलाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने बताया कि आगरा कॉलेज नवीन सत्र में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु सबसे पहले योग्यता सूची जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु नियत तिथि व समय पर अपने प्रमाण पत्रों यथा हाई स्कूल, इंटर की अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, आधार, वेब पंजीयन,  360 रु की रसीद, महाविद्यालय के प्रवेश फार्म की छाया प्रति तथा स्थानांतरण प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लेकर संबंधित प्रवेश प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु योग्यता सूचकांक जारी किया जो निम्न प्रकार है
बीएससी गणित 15 जुलाई प्रातः 10 बजे से एनसीटी में।
सामान्य वर्ग – 62.60
ईडब्ल्यूएस – 60.20
ओबीसी –  42.60
एससी –  41.20
बीएससी बायो 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से एनसीटी में।
सामान्य वर्ग – 67.2
ईडब्ल्यूएस – —-
ओबीसी – 45.00
एससी – 45.20
बीए 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे से ऑडिटोरियम में।
सामान्य वर्ग – 66.00
ईडब्ल्यूएस – 49.80
ओबीसी – 53.00
एससी – 53.40
एसटी – 64.20
बीकॉम 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अमृत भवन में।
सामान्य वर्ग – 73.00
ईडब्ल्यूएस – 57.60
ओबीसी – 61.00
एससी – 59.00
बीबीए 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अमृत भवन में।
सामान्य वर्ग – 77.80
ईडब्ल्यूएस – 57.60
ओबीसी – 70.80
एससी – 57.00
बीसीए 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अमृत भवन में।
सामान्य वर्ग – 75.2
ईडब्ल्यूएस – 63.2
ओबीसी – 69.2
एससी – 63.8
मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल के अनुसार विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु बीए के प्रवेशाधिकारी प्रो राजीव द्विवेदी, बीएससी गणित एवं बायो के प्रवेशाधिकारी डा भूपेंद्र सिंह तथा बीकॉम, बीबीए व बीसीए के प्रवेशाधिकारी प्रो सुनील यादव को बनाया गया है। विस्तृत जानकारी हेतु छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।