संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । हरियाणा प्रदेश के लोकायुक्त माननीय जस्टिस हरिपालन वर्मा ने विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दर्शन किए।
वे अपने परिवार के साथ दरगाह शरीफ़ पहुँचे जहाँ मुख्य द्वार पर सैयद राग़िब चिश्ती(अधिवक्ता) द्वारा उनका स्वागत किया गया। फिर वे सैयद फख़र काज़मी चिश्ती साहब से मिलने उनके हुजरे पर गए। जहाँ काज़मी साहब ने उन्हें हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़(र॰अ॰) की शिक्षाओं और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सूफ़ी संत ही हैं जिन्होंने देश को हमेशा जोढ़ कर रखा व गंगा जमनी तहज़ीब सिखाकर, विविधता में एकता का संदेश दिया।
इसके बाद वे आस्ताना-ए-आलिया में दर्शन करने गए जहाँ फख़र काज़मी साहब ने उन्हें ज़ियारत कराते समय उनके अच्छे स्वास्थ लम्बी आयू व कामयाबी के लिए दुआ की।
अंत में उन्हें दस्तारबंदी कर तबर्रुक़ से नवाज़ा गया।