उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पंजाबी विरासत ने निर्भय नगर में किया वृक्षारोपण

आगरा।पंजाबी विरासत वृक्षारोपण की लगातार मुहिम चला रही है उसी के तहत आज निर्भर नगर क्षेत्र में पंजाबी विरासत द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डाबर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा सयुक्त बयान में कहा कि बताया की पंजाबी विरासत संकल्पित है कई हजार वृक्ष लगाने के और लगातार यह मुहिम चलती रहेगी,


इस अवसर महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि पंजाबी विरासत जहा एक ओर हर रविवार को सोसाइटी के साथ मिलकर अलग अलग क्षेत्र में वृक्षारोपण करवा रही है वहीं दूसरी तरफ समाज के ऐसी व्यक्तियों को भी सम्मानित करेगी जो अधिक से अधिक संख्या मे पौधे लगाकर उनका सरक्षण करेगी। महिला शक्ति की श्रीमती रानी सिंह ने बताया की न सिर्फ वृक्षारोपण अपितु पंजाबी विरासत अपनी धरोहरों को भी संभाल के रखती है और हर सांस्कृतिक वा सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेती है।

कार्यक्रम के संयोजक पंजाबी विरासत के संरक्षक वीर महेंद्र सिंह ने बताया की निर्भय नगर विकास समिति इन पौधों का पूरी तरह रख रखाव करेगी।
इस अवसर अशोक अरोरा, विकास खन्ना नवीन अरोड़ा,कुसुम महाजन, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा,रवि नारंग,विजय सामा,सुशील गुप्ता,दिनेश पुंडीर,दीपक कुंद्रा,राकेश जैन ,चंद्र प्रकाश साधवानी, पी पी सिंह,गुरमीत सेठी,सतपाल बत्रा, रिंकू गुलाटी,तेजेंद्र आहूजा, सोनिया जैन, अंजना असीजा, राजेंद्र कत्याल,सुनील बग्गा,जसबीर अरोरा आदि मौजूद रहे साथ ही इस अवसर पर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर कमलजीत कौर, डा मनिंदर कौर,वंदना कक्कड़, अंजू दिलयानी आदि का भी स्वागत किया गया।