आगरा: नहर मस्जिद के ख़तीब मुहम्मद इकबाल ने अपने एक बयान में कहा कि इस्लाम के सिद्धांतों में से एक दूसरों के धर्म का अपमान नहीं करना और दूसरों के पूजा स्थलों का सम्मान करना है, हिंदू धर्म में किसी दूसरे के पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या तोड़ना नहीं कहा जाता है, लेकिन हम देखते हैं कि कुछ युवा किसी मस्जिद पर भगवा झंडा लगाना या उस मस्जिद को नुकसान पहुंचाना जैसे काम करते हैं, क्या यही हिंदू धर्म है जिसे आप मानते हैं ,
मैं हिंदू धर्म गुरुओं से अपील करता हूं कि वे इस मामले में आगे आएं और युवाओं को समझाएं कि हिंदू धर्म क्या उपदेश देता है, इस समय धर्म गुरुओं को आगे आना होगा अन्यथा ये हिंदू धर्म के बच्चे असल धर्म के भटक जायेंगे ,उन्हें सही रास्ता बताएं, नहीं तो आपकी पीढ़ी बुराई की ओर जा रही है, देश में एक जगह नहीं, कई जगहों पर यह बुराई देखने को मिलती है, अगर इसे अभी नहीं रोका गया, तो नुकसान हिंदू धर्म को होगा और हो रहा है हिंदू धर्म के जिम्मेदार लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.