उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शारदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रहे सीएटीसी कैम्प में एनसीसी की ओर से हुआ वृक्षारोपण

आगरा! एनसीसी आगरा ग्रुप का सीएटीसी 6 और टीएससी का दस दिवसीय कैंप शारदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी कीठम आगरा में चल रहा है। आज 15 जुलाई वर्ल्ड यूथ डे पर शारदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ जयंती रंजन और कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु के नेतृव में 170 पौधों का रोपण हुआ।
वाइस चांसलर प्रो जयंती रंजन ने बताया कि धरती को प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा बनाने के लिए सभी को प्रत्येक वर्ष कम से कम दस पौधे रोपित करना चाहिए वहीं कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु ने बताया कि सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि जब भी अवसर मिले वृक्षारोपण करके धरती की हरियाली को बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान एडम आफिसर कर्नल दीपेन्द्र सिंह, शारदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रो डॉ एम एच वानी, सीटीओ गिरीश कुमार,कैम्प एजुडेंट कैप्टन एस ए यादव, कैप्टन डा० विल्सन मसीह, सेकेंड आफिसर नवज्योत सिंह, सूबेदार मेजर किशन लाल आदि उपस्थित रहे।