उत्तर प्रदेशजीवन शैली

देवशयनी एकादशी पर आमों से सजा खाटू नरेश का दरबार, उमड़ा आस्था का सैलाब

आगरा। देवशयनी एकादशी पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। देर रात्रि तक भक्तों ने श्याम बाबा के अलौकिक रूप के दर्शन किये। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आम का मनोरथ रखा गया जिसमें मंदिर में चारों ओर फलों के राजा आम की खुशबू और सुंदरता बिखरी हुयी थी।
बुधवार को देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में पूरे दिन भक्तों के लिए पट खुले रहे। वर्ष की 24 एकादशी व्रत में प्रमुख देवशयनी एकादशी पर भक्तों की आस्था का ज्वार देखते ही बन रहा था। दूर तक लंबी कतार ही कमार नजर आ रही थीं।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि देवशयनी एकादशी पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी थीं। आम मनोरथ के दर्शन के लिए भक्त का उत्साह देखते ही बन रहा था।


सचिव संजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि गुरुवार को बारस पर बाबा की जोत के दर्शन होंगे। मान्यता है पवित्र जोत के दर्शन मात्र से सभी पाप कर्म दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर में शयन काल तक बाबा के भजनों की स्वरलहरियां गूंजती रहीं।