नवासा-ऐ-रसूल का ताजिया कर्बला में सहराब किया।
संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई में बुधवार देर शाम तक शिया समुदाय के लोगों ने शोहदा ऐ कर्बला की याद में जंजीर कमा और ब्लेड से खूनी मातम कर खिराजे अकीदत पेश की। सुबहा 8 बजे दरगाह हजरत अब्बास पर मौलाना सैय्यद जिया अब्बास ने रोजे आशूरा के आमाल ( विशेष नमाज ) अदा कराई। रोजे पर आमाल के बाद पहली मजलिस को मौलाना जिया अब्बास ने खिताब फरमाया । इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में शुरू हुई जिसकी तकरीर मौलाना सैय्यद तनवीर हैदर ने की । तकरीर के फौरन बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये का जूलूस रवाना हुआ जिसमें नोजवान व बच्चे सिनाजनी करते हुवे दौराई के मुख्य चोक पहुंचे। कार्यक्रम की आखरी मजलिस अन्दर वाली इमाम बारगाह हुई जिसमे मौलाना सैय्यद कोनेन अब्बास की तकरीर के बाद ताजिया,अलम व जुलजना का जुलुस बरामद हुआ जिसमें अंजूमन के नौजवान व बच्चे शोहदा ऐ कर्बला कि याद मे खूनी मातम करते हुए जुलूस के रूप में मुख्य चौक पहुचें। नजर ऐ शोहदा ऐ कर्बला के बाद ताजियो को कर्बला में सहराब किया गया । नमाजे मग़रेबेन के बाद शामे गरीबा का मजंर पेश क्या गया । अन्जूमन जाफरया के सचिव सैय्यद आसिफ अली ने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि दौराई मे मोहर्रम कि मजलिसों के कार्यक्रम अन्जूमने शहीदाने फुरात,अंजूमने जाफरया एवं अंजूमने फातहे फुरात के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये गये।
शिया समुदाय ने मोहर्रम कि व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।
चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान अपनी सेवाओं से ग्रामिणो का दिल जीत लिया । रामगंज पुलिस थाना इंचार्ज रविन्द्र सिंह खिची के नेतृत्व मे मोहर्रम कार्यक्रमों के दौरान पुलिस जाप्ते के साथ चाक चौंबंद हो कर अपनी सेवाएं दी।
ग्राम पंचायत दौराई का आभार ।
एक मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक शिया समुदाय के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान पंचायत ने साफ सफाई, बिजली,पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को बा खूबी निभाया । इसके लिए शिया समुदाय की सभी अन्जूमनों ने ग्राम पंचायत दौराई एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुवे आभार व्यक्त किया।