उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में विज्ञान लैब का उदघाटन

फ़िरोज़ाबाद। अबू हुरैरा इंटर कॉलेज आजाद नगर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी की नई आधुनिक सुविधाओं वाली लैब का उद्घाटन सदर विधायक मनीष असीजा के हाथों हुआ |


इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने विद्यालय प्रबंधन को बहुत मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुझे अबू हुरैरा इंटर कॉलेज आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि यहां विज्ञान की आधुनिक सुविधाओं से लैस इतनी अच्छी लैब का उद्घाटन हो रहा है | मैं यहां के समस्त अध्यापक गणों और विद्यार्थियों को बहुत मुबारकबाद देता हूं और आशा करता हूं कि इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में खूब आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे | विज्ञान की यह लैब सैयद आसिम अली सब्ज़वारी मरहूम की याद में बनाई गई है और इसके लिए उनके पुत्रों ने विद्यालय का बड़ा सहयोग किया है |


मेरठ से आए हुए सैयद आसिम अली सब्ज़वारी के बेटे सैयद सलमान सब्ज़वारी ने इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन को बहुत मुबारकबाद दी और अपने पिता के बारे में बताया कि वह विज्ञान के क्षेत्र में कितना काम कर रहे थे, और उनके अथक प्रयासों से कितने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ने का और आगे बढ़ने का अवसर मिला | उन्होंने कहा कि हमको यहां आ कर बड़ी प्रसन्नता हुई कि अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में विज्ञान की इतनी अच्छी लैब तैयार की गई है, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन बहुत तारीफ के काबिल है |


दिल्ली से आए हुए पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज शाहिद अली सिद्दीकी ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है कि आप अपने अध्यापक गणों की निगरानी में यहां पढ़ाई करें और दूसरे सब्जेक्ट के साथ विज्ञान के क्षेत्र में विशेष तौर पर आगे बढ़ें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं के सामने भी अपने विचार रखे।
इसके बाद शहर से आए हुए सभी गणमान्य साथियों ने और तमाम उपस्थित अतिथि गणों ने फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी लैब को देखा और सभी ने बेहद प्रसन्नता और प्रशंसा व्यक्त की |
कॉलेज के प्रबंधक आलम मुस्तफा याकूबी ने प्रोग्राम का संचालन किया और आने वाले तमाम मेहमानों का अभिनंदन किया |
कॉलेज के संस्थापक अकरम मुस्तफा और उनके साथियों ने स्टेज पर उपस्थित सभी मेहमानों का हार फूल डालकर और बुके पेश करके स्वागत किया और तमाम मेहमानों के आने पर बहुत खुशी का इजहार किया |
इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली, एजाज अहमद, कृपा शंकर मिश्रा, चिरागुद्दीन, असलम भोला के साथ तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे |