राजस्थान

200 किलो केले का वितरण

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर  । एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा मकरेडा सराधना गौरी कुण्ड मंदिर के पास पहाड़ियों में निवास कर रहे बंदरो को 200 किलो केले का वितरण किया गया, इस भीषण गर्मी से आम इंसान तो क्या वन्य प्राणी भी परेशान है ,ये बेजुबान बोल नही सकते पर हर इंसान को इनकी पीड़ा समझ इनके लिए खाने पीने का दान करना चाहिए,टीम के सभी मेंबर्स ने गौरी कुंड माताजी के दर्शन कर वहा के पुजारी जी का भी आशिर्वाद लिया,
सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलने वाली संस्था 2016 से निरंतर अतिनिर्धन लोगो के लिए अपने निजी और सहयोग से वस्त्र,और राशन सामग्री से सेवा और समय समय पर वन्य प्राणियों के लिए अपनी सेवा देती आ रही ,आज की सेवा में सहयोग तीर्थ भाईसाहब का रहा ,

आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,
बबिता ईनाणी (अध्यक्ष) (अध्यक्ष),नीरू गर्ग(कोषाध्यक्ष) और अन्य लोग उपस्थित थे,