संवाद/ शरद मिश्रा
बाँदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप नें वृक्षारोपण रोपण अभियान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कमर कस ली है। इसी संदर्भ में बैठक की। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये की अभियान में यदि ढिलाई हुई तो कार्यवाई से नहीं चूकेंगे। इस दौरान उन्होंने सहजन के पौधों के रोपण पर भी जोर दिया। ब्रहद वृक्षारोपण अभियान 20 जुलाई को होगा।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम नगेन्द्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली जायें। उन्होंने शत् प्रतिशत गड्ढों की खुदान की जानकारी भी ली। पौध की उपलब्धता व उठान कराये जाने संबंधी सवाल दागे।
डीएम नगेन्द्र नें इस अभियान में सहजन के पौधों को भी रोपित किये जानें की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिये की हर आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन के पौधे दिये जायें ताकि इनके तैयार हो जानें पर आम लोगो के भोजन में इनकी पोषण युक्त फलियां भी शामिल हो सके। डीएम नें वृक्षारोपण अभियान में जनसहभागिता के साथ ही पौधों की सुरक्षा पर भी जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। सबने तैयारी रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया।