उत्तर प्रदेश

एनसीसी कैम्प में रक्त दान शिविर का आयोजन

आगरा! एनसीसी आगरा ग्रुप का सीएटीसी 6 और टीएससी का दस दिवसीय कैंप शारदा यूनिवर्सिटी कीठम आगरा में चल रहा है। आज 18 जुलाई को कैम्प में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु ने रक्त दान किया।कमान अधिकारी ने बताया कि रक्त दान से बड़ा कोई भी दान नही है मैं प्रत्येक कैम्प में रक्त दान करता हूं और अब तक मेरे द्वारा 25 बार रक्त दान किया जा चुका है। तत्पश्चात एएनओ, पीआई स्टॉफ एवं एनसीसी कैडेटों के द्वारा रक्त दान किया। इस दौरान 49 यूनिट रक्त दान हुआ। रक्त दान शिविर व्यवस्था की जिम्मेदारी नायक सूबेदार चंद्रभान ने संभाली। यातायात सुरक्षा पर आयोजित व्याख्यान में यातायात उप निरीक्षक रामजी शुक्ला और हवलदार कांस्टेबल अजीत सिंह ने कैडेट्स को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान एडम आफिसर कर्नल दीपेन्द्र सिंह,कैम्प एजुडेंट कैप्टन एस ए यादव,सूबेदार मेजर किशन लाल, कैप्टन विल्सन मसीह,चीफ आफिसर रूबु बरुआ,थर्ड आफिसर जुग्गी लाल वर्मा, जीसीआई अमिता चौधरी, जेसीओ राजदीप गुरूंग, सुबेदार गुरुमुख, सूबेदार बी बी रॉय सहित समस्त पीआई एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।