लॉयंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321− सी 2 ने आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कर्ष 2024
आगरा सहित, अलीगढ़, बुलंदशहर, बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद और अनूप शहर से आए सदस्य
पांच विशेष प्रतिनिधियों ने सिखाया लायनवाद का महत्व, कहा सेवा को ही रखें ध्येय
आगरा। विश्व का एकमात्र संगठन जिसके 208 देशाें में सदस्य हैं, जो पूरे विश्व को ही परिवार समझता है, जिसका ध्येय एकमात्र सेवा ही है, वो है लायनवाद। लायनवाद की ये परिभाषा बतायी गयी लायंस क्लब लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321− सी 2 के प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कर्ष 2024 में।
शुक्रवार को माल रोड स्थित होटल क्लार्क्स शिराज में आयोजित उत्कर्ष 2024 उद्घाटन मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवानी ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व अन्तरराष्ट्रीय निदेशक जितेंद्र सिंह चौहान, बबिता चौहान ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. स्वाति माथुर ने की।
कार्यक्रम में आगरा सहित अलीगढ़, बुलंदशहर, बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद और अनूपशहर से आए करीब 250 सदस्यों ने सहभागिता की। सभी को विशेष रूप से आमंत्रित प्रशिक्षक एचएन सिंह (लखनऊ), प्रो. रवि मनुजा, श्वेता (दिल्ली) राजेश मेहरा (मुंबई), पीके जैन (बुलंदशहर) ने प्रशिक्षण दिया।
पूर्व अन्तरराष्ट्रीय निदेशक जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लायनवाद अनुशासन की आधारशिला पर खड़ा है।
क्लब का ध्येय आदर्श नागरिक का निर्माण करता है, जो एक शहर या देश का नहीं बल्कि पूरे विश्व का होता है।
मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवानी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब सभी को साथ लेकर सामाजिक सेवा और विकास की नई परिभाषा लिखेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने बताया कि लायंस क्लब सेवा के लिए जाना जाता है। एक नियम के अन्तर्गत हम सभी अपने− अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हैं। उन्होने कहा कि मुस्कुराते हुए सेवा करे ताकि सेवा लेने वाला भी प्रसन्न हो।
डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला हर सदस्य के लिए लाभदायक रही। यहां मिले ज्ञान से सेवा के पथ पर एकजुटता के साथ अग्रसित रहने की सीख सभी को दी गई।
क्लब के मंडलीय सचिव एसपी सरीन और कोषाध्यक्ष आलोक माथुर ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर कन्वीनर रविन्द्र शाह, को चेयरपर्सन डॉ शशि गुप्ता, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 संजीव तोमर, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 आर एन वर्मा, राजेश कपूर, डॉ एस पी माथुर, हेमेंद्र अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राज रानी गांधी, रोमा सिंह, अतुल बंसल, पी के मोदी आदि उपस्थित रहे।