उत्तर प्रदेशदेश विदेश

एनसीसी कैम्प का सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन

आगरा! एनसीसी आगरा ग्रुप का सीएटीसी 6 और टीएससी का दस दिवसीय कैंप शारदा यूनिवर्सिटी कीठम आगरा में चल रहा है। कैम्प के अन्तिम दिन शारदा यूनिवर्सिटी के ऑडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रस्तुति दी।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शारदा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो डा जयंती रंजन ने पुरस्कार समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने बताया कि कैडेटों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस उन्हें सही दिशा प्रदान करने की जरूरत है जिससे वह अपने बुद्धि, साहस, धैर्य, शक्ति, प्राक्रम का सही प्रयोग कर सफलता अर्जित करे।
कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु ने कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप एनसीसी के उद्देश्य एकता और अनुशासन पर चलकर देश एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हो। साथ ही कमान अधिकारी ने कैम्प को बेहतर तरीके से संचालन के लिए दिन रात एक कर देने वाले एएनओ, पीआई स्टॉफ, ऑफिस स्टॉफ, खान पान व्यवस्थापक सहित समस्त लोगों का आभार जताते हुए कहा कि बिना आप सभी के कठिन परिश्रम ये सब कर पाना संभव नहीं था। साथ ही शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो डा जयंती रंजन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप के द्वारा प्रदान किए गए इतने खूबसूरत कैम्प साइट के लिए हमारा बटालियन आपका सदा आभारी रहेगा।
इस दौरान एडम आफिसर कर्नल दीपेन्द्र सिंह, शारदा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एच एम वानी,कैम्प एजुडेंट कैप्टन एस ए यादव,सूबेदार मेजर किशन लाल, कैप्टन विल्सन मसीह, चीफ आफिसर रूबु बरुआ, लेफ्टिनेंट रमेश चंद्र,थर्ड आफिसर जुग्गी लाल वर्मा, जीसीआई अमिता चौधरी, जेसीओ राजदीप गुरूंग, सुबेदार गुरुमुख, बीएचएम यतेन्द्र सिंह, हवलदार रसूल सहित समस्त पी आई, ऑफिस स्टॉफ एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।