उत्तर प्रदेश

एक पेड़ मां के नाम तहत एनसीसी कैडेटों ने रोपित किए पौधे


आगरा। विद्यालय श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज सैया आगरा में वृहद वृक्षारोपण के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के द्वारा विद्यालय में वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ पौधे रोपित किए।


साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा एनसीसी कैडेटों,छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्ष धरा के धरोहर है इससे ही जीवन है। इसलिए जब भी अवसर मिले तो वृक्षारोपण अवश्य करें। विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जुग्गी लाल वर्मा ने बताया कि वृक्ष प्रकृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण की गुणवत्ता को भी सुधारते हैं। वृक्षारोपण करके हम जलवायु परिवर्तन से लड़ सकते हैं और पृथ्वी को हरा-भरा बना सकते हैं। इसलिए, हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी सुरक्षा करने की आवश्यकता है।

इस दौरान विद्यालय में नीम, कंजी, आंवला, अमरूद, चम्पा, अशोक, जामुन, अनार के 80 पौधे रोपित किए गए।