उत्तर प्रदेशजीवन शैली

फूल मार्केट बिखेर रहा ह़ै अतिक्रमण की खुशबू : वाहनों का बन गया पार्किंग स्थल


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के मुख्य बजार में फूल मार्केट अतिक्रमण का फूल खिला रहा ह़ै। वाहनों का पार्किंग सेंटर बन गया ह़ै जिससे आवागमन बाधित रहता ह़ै। यह बहुत बड़ी परेशानी का सबब भी बन गया ह़ै। दुकानदार से लेकर मार्केट करने वाले भी यहीं अपने दो पहिया वाहन खड़े कर देते हैं।चौक बाजार से शंकर गुरू की दूकान वाले रास्ते में फूल मार्केट आबाद हैं। यहां मिठाई और सर्राफा की काफी दुकानें हैं जो पुरानी बजाजी होते हुये कोतवाली की ओर जाती ह़ै। एवं एक सड़क नवीन रावत की सर्राफा दूकान होते हुये डीएवी कालेज की ओर निकलती हैं। यह तीनों रास्ते आवागमन की दृष्टि से बेहद तकलीफ दायक बन चुके हैं।


खैर,मुख्य विषय पर आते हैं। फूल मार्केट दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल क्यों और कैसे बन गया जो मार्केट में जाम के झाम को बढ़ावा दे रहा ह़ै। मुख्य रूप से दूकानदारों के दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया ह़ै। साथ हीं प्रशासन की नजर अंदाजी का शिकार ह़ै। बीच सड़क में पार्किंग और पटरी फूल विक्रेताओं की दूकान इस अतिक्रमण व्यवस्था को और महका रही है। प्रशासन को चाहिये की फूल मार्केट की अन्यत्र व्यवस्था के साथ ही बीच सड़क पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित करे।