संवाद / तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद / जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों का बजट देकर हरे पेड़ों को लगाने और संरक्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. वहीं सूत्र- पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है. प्रतिबंधित पेड़ों पर वन माफियाओं द्वारा खुलेआम आरा चलाने का मामला सामने आया है, लेकिन इस तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है. खुलेआम दबंगई के बल पर फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज थानाक्षेत्र ग्राम माधबापुर में हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. खुलेआम काटे जा रहे पेड़ हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर है. लकड़ी माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों को भी कटवाने में कोई संकोच नहीं किया जा रहा हैं.
पेड़ों को खुलेआम कटवाने का काम किया जा रहा है. पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत
सूत्र -पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से इन प्रतिबंधित पेड़ों की कटान संभव नहीं है . इस तरह गाजीपुर में धड़ल्ले के साथ हरे पेड़ों को काटा जा रहा है. जो कहीं न कहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है. हरे पेड़ों को काटने में अब और आसानी हो चुकी है.