उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निलंबित करनें के निर्देश दिये

संवाद।। तौफीक फारूकी

फरुखाबाद।कायमगंज तहसील सभागार में डीएम डॉ वीके सिंह ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाई कर दिया बड़ा संदेश एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का डीएम ने दिया आदेश कायमगंज तहसील दिवस में पहुंचे डीएम डॉ वीके सिंह ने एक राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव व लेखपाल नितिन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के एसडीएम को दिए आदेश
विरासत के मामले में गलत रिपोर्ट देने पर जिलाधिकारी डीएम डॉ वीके सिंह ने की बड़ी कार्रवाई पीड़ित को विरासत चढ़ावाने के लिए करीब ढाई माह से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल चक्कर लगवा रहा था
कुबेरपुर निवासी अमान खां पुत्र हसीनुद्दीन ने विरासत को लेकर जिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिकायत की थी शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और तत्काल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट देने को कहा – सूत्र करीब 1 घंटे बाद वापस लौट कर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने जिलाधिकारी के सामने गलत रिपोर्ट पेश की – सूत्र जिससे नाराज डीएम ने एसडीएम कायमगंज को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए
अचानक एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ की गई डीएम की कार्रवाई से कायमगंज तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है
कायमगंज के राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव पर लेखपाल नितिन मिश्रा के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई

तहसील समाधान दिवस में कुल 188 मामले आए, जिलाधिकारी ने सभी मामलों का समय बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए