पंजाब

मस्जिद इमाम-ए-हुसैन मुस्लिम कालोनी की कंस्ट्रक्शन के लिए वक्फ बोर्ड ने 8 लाख रुपए मंजूर किए

पंजाब वक्फ बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में जालंधर में कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। शकील अहमद

जालंधर (मजहर): पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे के सभी जिलों में मस्जिदों की डेवलपमेंट से लेकर सौंदर्यकरन को लेकर फंड जारी किया गया है। पिछले दिनों वक्फ बोर्ड की तरफ से 1 करोड़ 8 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई थी। जिसमें जालंधर की नवनिर्माणित मस्जिद इमाम-ए-हुसैन के लिए भी 8 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है। रविवार को जिस मस्जिद का नींव पत्थर सभी धर्मों के प्रमुख लोगों की तरफ से मिलकर रखा गया उसकी कंस्ट्रक्शन को लेकर पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से 8 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है। इस बारे में बताते हुए जालंधर सर्कल के एस्टेट अफसर शकील अहमद ने बताया कि जैमल नगर मुस्लिम कॉलोनी में बनने वाली इस नई मस्जिद को लेकर पिछले महीने कमेटी की तरफ से ग्रांट के लिए एप्लीकेशन दायर की गई थी। पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी की तरफ से डिमांड पत्र पर 8 लाख रुपए मंजूर किए है। शकील अहमद ने बताया कि इसके अलावा भी अन्य मस्जिदों को लेकर डेवलपमेंट ग्रांट वक्फ बोर्ड की तरफ से मंजूर की गई है। जिसे अलग-अलग कमेटियों को जलद उनके अकाउंट में भेजा जाएगा। शकील अहमद ने बताया कि जलद यह पैसे मस्जिद कमेटी को दिए जा रहे है। जिससे मस्जिद का काम जलद पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से जालंधर सर्कल में लगातार मस्जिदों की डेवलपमेंट को लेकर ग्रांट और कब्रिस्तान मुहैया करवाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालंधर में वक्फ बोर्ड कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिन्हें पूरा होने पर सभी लोगों को उनका सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एडीजीपी एमएफ फारुकी की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड मुस्लिम समुदाय की जायज डिमांड को पूरा करने के िलए लगातार काम कर रहा है।