उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बांदा में हनुमान मंदिरों में गूंजा : “को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो”


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। सावन के पहले मंगलवार को हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता रहा। “को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो” की गूंज रही।हनुमान दर्शन में श्रद्धा का बड़ा केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग अतर्रा रोड पर स्थित जमुनादास महावीरन मंदिर रहा। संकट मोचन (बांदा) तथा गुढ़ा (नरैनी) के हनुमान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया।


सावन के पहले मंगलवार को हनुमान मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई। महावीरन मंदिर में व्यवस्थापकों ने भारी भीड़ देखते हुये एक समय में पांच श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी। मंदिर के बाहर पूजा सामग्री और खिलौने आदि की दुकानें सजी रहीं। हाईवे पर दर्शनार्थियों की भीड़भाड़ से यातायात व्यवस्था कई बार बाधित हुई।शहर के कचहरी रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। उधर, नरैनी स्थित गुढ़ाकलां हनुमान मंदिर में भी पूरे दिन श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ किया।