आगरा। मोदी सरकार द्वारा आज सातवां बजट पेश किया । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा लगातार देश में खुदरा व्यापार पर एक बहुत बड़ा संकट छाया हुआ है उम्मीद थी कि अरहर की दाल₹200 से घटकर ₹100 एवं 120 रुपए हो जाएगी लगातार दालों के भागों में बहुत बड़ी तेजी आई हुई है इससे घर की महिलाओं का बजट बिगड़ा हुआ है आगरा के लिए भी कोई बहुत बड़ा तोहफा नहीं दिया गया है उम्मीद थी कि टूरिज्म को उपहार दिया जाएगा आगरा में जूते का बहुत बड़ा कारोबार है जूता व्यवसाययों को भी निराश किया गया है आगरा पेठा दालमोट के नाम से जाना जाता है पेठा व्यवसाईयों को भी निराश किया गया है
वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। अनुज शिवहरे
July 23, 20240

Related Articles
June 8, 20240
समन्वय और संवेदनशीलता की नीति के साथ जनता के बीच जाएं मंत्रिगण – मुख्यमंत्री
मंत्रिगण, जनप्रतिनिधि को वी0आई0पी0 कल्चर से परहेज करना होगा
मंत्रिपरिषद की बैठकों के लिए ई-कैबिनेट व्यवस्था और सभी विभागों में ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जाए
सभी विभागों द्वारा व
Read More
August 23, 20210
वक़्फ़ संपत्तियों को बचाने के लिए लड़ेगी अल्पसंख्यक कांग्रेस- शाहनवाज़ आलम
कांग्रेस सरकार में वक़्फ़ की आय से मुस्लिम विधवाओं को मिलती थी पेंशन
लखनऊ . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने पूरे प्रदेश में वक़्फ़ की संपत्तियों के सरकारी सहयोग से लूट का आ
Read More
April 17, 20250
कार्य व निजी जीवन में संतुलन के लिए जरूरी है ‘वर्तमान में जीना
मेंटल हेल्थ कार्निवल के पांचवें दिन ‘फीलिंग्स माइंड्स’ संस्था ने आयोजित की कार्यशाला
डॉ. चीनू अग्रवाल ने बताए ‘माइंड फुल नेस’ के सूत्र, छत्तीसगढ़ से आईं स्वाति जैन ने कराया अभ्यास
शुक्रवार को '
Read More