उत्तर प्रदेशराजनीति

वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। अनुज शिवहरे

आगरा। मोदी सरकार द्वारा आज सातवां बजट पेश किया । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा लगातार देश में खुदरा व्यापार पर एक बहुत बड़ा संकट छाया हुआ है उम्मीद थी कि अरहर की दाल₹200 से घटकर ₹100 एवं 120 रुपए हो जाएगी लगातार दालों के भागों में बहुत बड़ी तेजी आई हुई है इससे घर की महिलाओं का बजट बिगड़ा हुआ है आगरा के लिए भी कोई बहुत बड़ा तोहफा नहीं दिया गया है उम्मीद थी कि टूरिज्म को उपहार दिया जाएगा आगरा में जूते का बहुत बड़ा कारोबार है जूता व्यवसाययों को भी निराश किया गया है आगरा पेठा दालमोट के नाम से जाना जाता है पेठा व्यवसाईयों को भी निराश किया गया है