आगरा। मोदी सरकार द्वारा आज सातवां बजट पेश किया । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा लगातार देश में खुदरा व्यापार पर एक बहुत बड़ा संकट छाया हुआ है उम्मीद थी कि अरहर की दाल₹200 से घटकर ₹100 एवं 120 रुपए हो जाएगी लगातार दालों के भागों में बहुत बड़ी तेजी आई हुई है इससे घर की महिलाओं का बजट बिगड़ा हुआ है आगरा के लिए भी कोई बहुत बड़ा तोहफा नहीं दिया गया है उम्मीद थी कि टूरिज्म को उपहार दिया जाएगा आगरा में जूते का बहुत बड़ा कारोबार है जूता व्यवसाययों को भी निराश किया गया है आगरा पेठा दालमोट के नाम से जाना जाता है पेठा व्यवसाईयों को भी निराश किया गया है
वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। अनुज शिवहरे
July 23, 20240
Related Articles
September 24, 20240
आज आगरा आ रहे हैं दानिश आज़ाद अंसारी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवम हज जानिए कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवम हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का आगरा आगमन आज
आगरा।उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवम हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का आज आगरा
Read More
September 11, 20230
आला हजरत ने इल्म को पसंद फरमाया
आला हज़रत का नसब नामा अक्सर क़ुतुब में मुस्तनद रिवायतों के साथ दर्ज, इमाम अहमद रज़ा खान, बिन मौलाना नक़ी अली खान, बिन मौलाना रज़ा अली खान, बिन मौलाना हाफिज मुहम्मद काज़िम अली खान, इबने
Read More
May 5, 20240
गृह विज्ञान संस्थान की छात्राओं ने म्यूजिकल ड्रामा के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण संदेश
आगरा। भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में, कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में, मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की शिक्षिका डॉ प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में, विभाग की छात्राओ
Read More