आगरा। मोदी सरकार द्वारा आज सातवां बजट पेश किया । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा लगातार देश में खुदरा व्यापार पर एक बहुत बड़ा संकट छाया हुआ है उम्मीद थी कि अरहर की दाल₹200 से घटकर ₹100 एवं 120 रुपए हो जाएगी लगातार दालों के भागों में बहुत बड़ी तेजी आई हुई है इससे घर की महिलाओं का बजट बिगड़ा हुआ है आगरा के लिए भी कोई बहुत बड़ा तोहफा नहीं दिया गया है उम्मीद थी कि टूरिज्म को उपहार दिया जाएगा आगरा में जूते का बहुत बड़ा कारोबार है जूता व्यवसाययों को भी निराश किया गया है आगरा पेठा दालमोट के नाम से जाना जाता है पेठा व्यवसाईयों को भी निराश किया गया है
वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। अनुज शिवहरे
July 23, 20240
Related Articles
September 5, 20240
बुलडोजर करवाई पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत
आगरा सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर करवाई पर सुनवाई हुई देश की सर्वोच्च अदालत में कहा गया अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिरने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है जस्टिस विश्वनाथन एवं जस्टिस बी आर गवाई
Read More
July 5, 20230
अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय गुणात्मक शिक्षा के नये आयाम स्थापित करेगा। डॉक्टर सुकेश यादव
आगरा। अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय द्वारा आगरा शहर के पी0 एल0 पैलेस होटल में एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह विश्वविद्यालय आगरा में फतेहाबाद रोड पर बमरौली कटारा के निकट स्थित है। इस अव
Read More
June 26, 20240
ग्राम रूपधुन में पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
आगरा। ग्राम रूपधुन में पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर दो सगे भाइयों द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने प
Read More