राजस्थान

उस्मानिया ख्वाजा उ.मा. विद्यालय में पुलिस अधीक्षक देवेद्र कुमार विश्नोई ने बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरण की

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । ख़ादिम मोहल्ले में स्थित उस्मानिया ख्वाजा उ.मा. विद्यालय में निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


उस्मानिया ख्वाजा उ. मा. विद्यालय सदर सैयद मुनव्वर चिश्ती ने बताया कि आज स्कूल में सभी बच्चों को स्कूल मैनेजमेंट की तरह से निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई। इसमे अंजुमन के सदर सैयद गुलाम किबरिया , अंजुमन के सैकेट्री सैयद सरवर चिश्ती विद्यालय प्रेसिडेंट सैयद मुनव्वर चिश्ती, स्कूल मेम्बर कमेटी के सदस्य बद्रे मुस्तुफा, सैयद शारिब अली ,समाज सेवी खालिद खान ,स्कूल प्रधानाचार्य प्रमोद दत्ता तथा स्कूल सदस्यों का सहयोग रहा।

पुलिस अधीक्षक देवेद्र कुमार विश्नोई ने स्कूल के बच्चों को सन्देश दिया शिक्षा लेना बहुत जरूरी है साक्षर होना व शिक्षित होना दोनों अलग हैं आप पढ़ना लिखना जानते हो लेकिन शिक्षित होने का मतलब है आपके अंदर संस्कार है शिक्षा आपके भविष्य का निर्माण करती है ।

अंजुमन के सदर गुलाम किबरिया ने स्कूल के बच्चों को कहा कि पढ़ाई करने से आपके अंदर संस्कार आते हैं

उस्मानिया ख्वाजा उ. मा. विद्यालय के सदर सैयद मुनव्वर चिश्ती ने कहा इस स्कूल में 700 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं पूरे साथ ही जो गरीब बच्चे हैं या जरूरतमंद बच्चे हैं उनको किसी प्रकार की शिक्षा को लेकर कोई भी जरूरत होती है स्कूल द्वारा उनकी जरूरत पूरी की जाती है आज स्कूल की ड्रेस उन बच्चों को दी गई जो स्कूल की ड्रेस नहीं ले सकते थे किसी कारण से तो स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें नई ड्रेस दी गई ।

इस प्रोग्राम में अजमेर शहर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई सहित अजमेर शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे