वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा बजट पेश करने पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता पं.पवन शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने कल जिस तरह से बजट पेश किया है उससे साफ जाहिर हो गया है कि मोदी सरकार अपने आप को बचाने में लगी हुई है क्यों कि वित्त मंत्री सीतारमण ने अपनी सरकार के सहयोगियों खासकर नीतीश कुमार को 59000 करोड रुपए वह चंद्रबाबू नायडू को 15000 करोड रुपए का तोहफा देकर अपना भविष्य सुरक्षित कर लिया है। वित्त मंत्री ने अपने सहयोगियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य राज्य जहां तक देश क सबसे बड़े बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए भी विशेष योजना नहीं बनाई सीतारमण के द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसने हिंदी अभिनेता धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म में लता मंगेशकर के एक गाने गैरों पर करम अपनों पर सितम की यार ताजा कर दी ।
जिला प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी के तीसरी बार शपथ समारोह के बाद यह पहला बजट था जिससे जनता भारी उम्मीद लगाई बैठी थी परंतु वित्त मंत्री ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए देश को ऐसा बजट दीया है जिसमें ना ही गरीब किसानों, बेरोजगार युवाओं और ना ही छोटे उद्यमियों का ध्यान रखा गया है।
प्रवक्ता पवन शर्मा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार को इस बजट में किसानों, मजदूरों, युवा बेरोजगारों छोटे उद्यमियों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा प्रोत्साहन के रूप में राहत प्रदान करनी चाहिए थी। परंतु वित्त मंत्री तो केवल अपनी सरकार के सहयोगियों पर ही मेहरबान रही।