उत्तर प्रदेश

ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब के पुण्यतिथि पर मदरसों में लगेंगे साइंस एग्जीबिशन- दानिश आजाद अंसारी


लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री  दानिश आजाद अंसारी ने आज एक आदेश जारी करके दिनांक 27 जुलाई को भारत रत्न,पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक श्री एपीजे अब्दुल कलाम साहब की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के समस्त मदरसों में साइंस एग्जीबिशन और संगोष्ठी करने का निर्देश जारी किया।
इस निर्देश के पीछे राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी का मकसद मुस्लिम नौजवानों के बीच सकारात्मक सोच और मुख्य धारा की शिक्षा को बढ़ावा देना है। श्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि श्री ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। भारत को विज्ञान के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का उनका योगदान हम कभी नहीं भूलेंगे।
कलाम साहब का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हमें निरंतर सकारात्मक भाव से राष्ट्र की सेवा सर्वोपरि इस भाव को आत्मसात करते हुए भारत को तरक्की की तरफ आगे ले जाना है। मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा भी कलाम साहब की जीवन से प्रेरणा लेकर देश और विदेश के ऊंचे संस्थानों में जाए ऐसा हमारा सोचना है।