संवाद। नूरूल इस्लाम
नहीं मिला पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ दो माह से एसडीओ सहावर ने सूर्य योजना का नहीं किया निरीक्षण।
कासगंज। पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत कस्बा सहावर मोहल्ला काजी निवासी स्वर्गीय शमशुल इस्लाम की पत्नी ने इस योजना का लाभ लेने के लिए 3 अप्रैल 2024 को आवेदन किया था 15 अप्रैल को विद्युत विभाग ने स्वीकृत कर दिया उसके बाद उपभोक्ता द्वारा एक लाख 95 हजार ऑनलाइन जमा किए।फिर सूर्य कम्पनी ने सोलर योजना प्लांट 26 मई को उपभोक्ता के घर पर लगा दिया उसके बाद नेट मीटर के लिए विद्युत विभाग से काफी संपर्क किया तब जाकर 12 जून को सौर ऊर्जा नेट मीटर लगाया गया और पुराना विद्युत मीटर कर्मचारी ले गए। 12 जून से सोलर ऊर्जा विद्युत सप्लाई उपभोक्ता को मिलने लगी इसके एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई विद्युत विभाग से इस योजना का निरीक्षण करना एवं विद्युत बिल निकालने के लिए नहीं आए उसके बाद उपभोक्ता ने 21 जुलाई को निरीक्षण एवं बिल के लिए दक्षिण विद्युत वितरण निगम को अवगत कराया उसके दूसरे दिन बिना मीटर रीडिंग निकाले 22 जुलाई को एक महीने का 31 हजार से अधिक का बिल मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर आया जिसको लेकर उपभोक्ता मानसिक तनाव में आ गया ना ही सब्सिडी मिली और ना ही पीएम योजना की फ्री बिजली ऊपर से 31 हजार से अधिक का बिल भेज दिया जिसको लेकर एसडीओ कार्यालय में तीन दिन से चक्कर लगाने के बाद भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिला शुक्रवार को उपभोक्ता द्वारा एसडीओ सहावर से स्वयं मिलकर अवगत कराया तो उन्होंने बिजी होने की बात बताकर उपभोक्ता से बात भी नहीं की और ना ही कोई समस्या सुनी।आखिर सरकारी योजना का लाभ उपभोक्ता को कैसे मिलेगा।