देश भर में ” कालम को सलाम ” कार्यक्रम के माध्यम से एपीजे अब्दुल कलाम को किया सलाम
राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने रामेश्वरम स्थित उनके मज़ार पर दी हज़ारी , देश की तरक्की के लिए की दुआ , पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों भी रहे मौजूद
तमिलनाडू (रामेश्वरम ): भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने आज 27 अगस्त को भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 9वी पुण्यतिथि के मौक़े पर उनके पैतृक निवास रामेश्वरम में स्थित उनके मज़ार पर हाज़िर होकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की और गुल पोशी की । देश की तरक्की और अमन के लिए दुवा मांगी । इस मौक़े पर जमाल सिद्दीक़ी के साथ पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों भी मौजुद रहे। गौरतलब है कि मिसाइल मैन की पुण्यतिथि पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिदीक़ी ने नेतृत्व में देश भर में अभियान चलाकर ज़िला स्तर पर “कालम को सलाम ” कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि पेश जा रही है। जिस का आगाज़ रामेश्वरम तमिलनाडू स्थिति एपीजे अब्दुल कलाम के हाऊस से किया गया।
इस मौके पर जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारतीय लोगों के दिलों में “जनता के राष्ट्रपति” और “भारत के मिसाइल मैन” के रुप में हमेशा जीवित रहेंगे। वास्तव में वो एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने बहुत सारे आविष्कार किये। कलाम एक महान इंसान थे जिन्हें भारत रत्न ,पद्म विभूषण ,पद्म भूषण इंदिरा गांधी, राष्ट्रीय एकता पुरस्कार , रामानुजन अवार्ड ,किंग्स चार्ल्स द्वितीय मेडल ,इंटरनेशनल्स वोन करमान विंग्स अवार्ड ,हूवर मेडल आदि से सम्मानित किया गया। डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम वास्तव में देश के सभी युवाओं के लिये एक सच्चे दिग्गज थे। अपने पूरे जीवन, पेशे, कार्य और लेखन के माध्यम से नयी पीढ़ी को उन्होंने हमेशा प्रेरणा दी है। वो आज भी हमारे दिलों में मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के रुप में मौजूद हैं। डॉ कलाम का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण था हालांकि भारत की नयी पीढ़ी के लिये वो प्रेरणा स्वरुप हैं। वो ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत को एक विकसित देश बनाने का सपना देखा था। जिसके लिये उन्होंने कहा कि “आपके सपने के सच हो सकने के पहले आपको सपना देखना है”। बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वहीं एक राष्ट्रपति के रूप में करोड़ों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी दी। उनका कहना था की अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा। अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले आपको सूरज की तरह तपना होगा।अत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है।
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ ने बताया एपीजे अब्दुल कलाम की 9वी पुण्यतिथि के मौक़े पर के सभी प्रदेशों में सोशल मीडिया के माध्यम से ” युवा उद्यमि अवार्ड ” का आगाज़ होगा । जिसमें सभी प्रदेशों से 5-5 व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। अवॉर्ड के लिए 6 अगस्त को नामोनेशन किए जाएंगे जबकि परीणाम 12 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।