संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद का शनिवार का दिन लोकार्पण कार्यक्रमों के नाम रहा।अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास की बयार लोकार्पण के माध्यम से जन संदेश के रूप में दिया।
जल शक्ति राज्य मंत्री नें यह साबित किया की जनप्रतिनिधि निधि यदि लायक है तो विकास की बहार रुक नहीं सकती। यह सब जन प्रतिनिधि की इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है।
इसी क्रम में मंत्री रामकेश निषाद नें अपनी विधान सभा क्षेत्र तिंदवारीविभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक निधि( बुंदेलखंड विकास निधि) से नव निर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण किया।
इसके बाद जल शक्ति राज्य मंत्री तहसील पैलानी पहुंचे। वहां अपनी विधायक निधि से निर्मित अधिवक्ता संघ भवन का लोकार्पण कर अधिवक्ताओं को समर्पित किया।जल शक्ति राज्य मंत्री नें इस अवसर पर अपने संबोधन में मोदी और योगी सरकार की नीतियों का बखान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कुछ दिन पूर्व पेश किये बजट को जन – मन का बजट बताया।