संवाद।।विनोद मिश्रा
बांदा। चित्रकूट मंडल में इस बार मूंग की बहार है। इसकी बंपर पैदावार होगी। पिछले साल की तुलना में करीब पांच फीसदी हेक्टेयर का रकबा मूंग की खेती का बढ़ा है। सर्वाधिक मूंग की खेती मंडल के महोबा में अबकी बार होगी। जिसकी बोआई भी अधिकांश इलाकों में हो चुकी है। मूंग की बंपर पैदावार में मंदल महोबा पहले नंबर पर है। वहीं, हमीरपुर दूसरे पायदान और इसके बाद बांदा एवं चित्रकूट हैं।
चित्रकूट मंडल के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट में अब मूंग की खेती का लगातार दायरा बढ़ रहा है। खरीफ की फसलों में मूंग की खेती को किसान प्राथमिकता देते थे इसीलिए इस साल इसकी खेती का रकबा शासन ने बढ़ाया है। शासन ने पिछले साल मूंग की खेती चौदह हजार से ज्यादा हेक्टेयर क्षेत्रफल में कराए जाने का टारगेट दिया लेकिन टारगेट से ज्यादा हेक्टेयर में मूंग की पैदावार हुई थी। इस साल खरीफ की फसलों में मूंग की खेती मंडल के हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट जिले में करीब 20 हजार हेक्टेयर में कराई जा रही है। इसके लिए किसानौं नें मूंग की बोआई भी कराई है। पिछले साल मंडल में 14 हजार से हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की बोआई हुई थी। इस साल मूंग की खेती का ग्राफ पिछले खरीफ के सीजन की तुलना में काफी बढ़ा है।
उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि हमीरपुर में अबकी बार करीब 20 हजार हेक्टेयर रकबे में मूंग की खेती कराई जा रही है। वहीं, महोबा में 10 हजार से अधिक क्षेत्रफल में मूंग की खेती होगी। बांदा में सत्ताइस सौ से अधिक हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की बोआई हो चुकी है, जबकि चित्रकूट में सबसे कम करीब 2200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की खेती इस साल किसान कर रहे हैं।