उत्तर प्रदेशजीवन शैली

100 वर्ष पुरानी मस्जिद के प्लाट को न्यायालय के आदेश पर कब्जेदार से कराया खाली

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद।. कई सौ वर्ष पुरानी बिलाल मस्जिद चीनी ग्राम में है जिसकी काफी बड़ी जगह एक प्लाट चीनी ग्राम में मकान नंबर 1-3 है जो दक्षिण भाग में एक बड़ी कोठरी स्थित है।लगभग 100 वर्षो से तीन,चार किरायेदार भी कई दशकों से कब्जा किए हुए थे।
आज कई दशकों के मुकदमे के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश से कोर्ट अमीन और स्थानीय पुलिस के सहयोग से खाली कराया गया। वक्फ बिलाल मस्जिद चीनी ग्राम के सेक्रेटरी हाजी शादाब अहमद पुत्र हाजी शकील अहमद ने बताया कि कई दशकों से मुन्ने मिया,नन्हे मिया पुत्रगण आबिद अली निवासी चीनी ग्राम मस्जिद की जमीन पर कब्जा किए हुए थे, न्यायालय के आदेश से आज उनसे जगह खाली कराई गई। सेक्रेटरी हाजी शादाब अहमद ने बताया कि वक्फ संपत्ति पर तीन,चार अन्य किरायेदार भी कब्जा किए हुए हैं,उनसे भी न्यायालय के माध्यम से जगह खाली कराई जाएगी।