संवाद/ शरद मिश्रा
बांदा। महाराजा खेत सिंह खंगार की खंडित मूर्ति को डीएम नगेन्द्र अब नगीना बना देंगे। इसके लिये स्टीमेट तैयार हो रहा है।
इस संबंध में सदर विधायक प्रकाश दिवेदी के ग्रामीण प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह शिल्लू के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। इस पर डीएम नें नई मूर्ति के लिये पूरी कार्य योजना से अवगत कराया। डीएम नगेन्द्र नें प्रतिनिधि मंडल को बताया की मूर्ति पुनः नई स्थापित की जायेगी,जो धातु की बनीं होगी। मूर्ति के चबूतरे का उच्चीकरण एवं चौराहे का सुंदरीकरण होगा।
डीएम नें यह भी जानकारी दी की मूर्ति स्थल में रेलिंग एवं हाई माक्स सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। इस सबका अगले सप्ताह स्टीमेट तैयार हो जायेगा। इसके लिये अपरा जिलाधिकारी को स्टीमेट बनवाने का आदेश दिया गया है। मूर्ति तोड़ने वालो की जल्द पहचान कर एफआईआर दर्ज कराये जानें का भी आश्वासन दिया। में कार्यवाही को तेज करने के लिये आश्वासन दिया।
मालूम हो की महाराजा खेत सिंह खंगार की मूर्ति विधायक प्रकाश दिवेदी नें स्थापित कराई थी। सीएम योगी नें इसका अनावरण किया था। गत दिनों कुछ अज्ञात अराजक तत्वों नें मूर्ति को खंडित कर दिया था।डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में राम किशोर बाल, देश राज सिंह ,राम किशोर सिंह खंगार ,यशवंत सिंह आदि थे।