संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। सहावर तहसील की उपजिलाधिकारी कोमल पवार ने आज अचानक सहावर ब्लॉक में पहुंच कर कार्यालय विकास खण्ड का निरीक्षण किया,और सभी व्यवस्थायें चुस्त और दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है,जिससे दूर दराज के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए व आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए ब्लॉक पहुंच रहे हैं आधार कार्ड बनवाने आये लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था को न देखते हुए एसडीएम कोमल पवार ने नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी तीन दिनों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक परिसर में अस्पताल की नेतृत्व में बनाई गई पानी की टंकी वर्षों से खराब पड़ी हुई है जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विकासखंड कार्यालय के आवासों में पानी आज तक नही मिला उसको दुरुस्त करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा।